2024 Maruti Suzuki Swift : भारतीय बाजार की एक बहुत पसंद की जाने वाली कार मारुती सुजुकी स्विफ्ट जो की अब नए वेरिएंट के साथ मार्किट में आने वाली है. जिसका नाम 2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट हैं. इस गाडी में बहुत से फीचर में और बाहरी तोर पर बदलाव किया जाने वाले हैं. और इस मारुती में इस बार कंपनी दुआर 1197 सीसी का इंजन दिया जाने की उम्मीद की जा रही हैं. आगे इस नए मारुती सुजुकी की और जानकारी दी जायेंगी हैं।
content
1.2024 Maruti Suzuki Swift Launch
अगर इस नई कार के लांच की बात करे तो मारुती सुजुकी 2024 के लांच को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी दी गयि हैं.लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक 2024 में लांच किया जाने की उम्मीद हैं. लांच होने के बाद आपको अपडेट किया जायगा.
2.2024 Maruti Suzuki Swift Price
अगर इस नए मारुती सुजुकी की कीमत की बात करे तो इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकरी नहीं दी गयी हैं. लेकिन रिपोर्टर्स अनुसार इस कार को 6 लाख से 8 लाख रुपया के बिच में लांच किया जायगा।
3.2024 Maruti Suzuki Swift Feature and safety feature
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. जैसे बड़ी टचस्क्रीन फोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ में नया चमचमाता हुआ डैशबोर्ड डिजाइन और अंदर की तरफ प्रिमिम लेदर सीट जैसे सुविधा इसमें दी जाने वाली हैं. इसके अन्य फीचर में मारुति फुली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल आदि महत्वपूर्ण फीचर्स होने वाले हैं.इस नई मारुति सुजुकी के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 नए एयरबैग और और ABS के साथ EBD, जैसे बहुत सी सुविधा गाड़ी में दी जाने वाली है.
Feature | Specifications |
Infotainment & Dashboard | Large touchscreen infotainment system, New shiny dashboard design, Premium leather seats |
Convenience | Fully digital instrument cluster, Dual-zone climate control, Voice control, Electronic sunroof, Ambient lighting, Cruise control |
Safety | 6 airbags, ABS with EBD |
4.2024 Maruti Suzuki Swift Engine Specification
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन की बात करें तो इसमें 1197 सीसी का इंजन के साथ इसको जोड़ा जाने वाला है. और यह इंजन डिड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 82 स के साथ 5700 पावर और 112 m के साथ 4500 Nm की टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता हैं. और इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ इसको जोड़ा गया हैं. और कंपनी द्वारा यह सामने आ रहा है. इस कार को CNG वेरिएंट में भी लांच किया जाने वाला हैं.
5.2024 Maruti Suzuki Swift Design
अगर इस कार के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें बहुत से बदलाव कंपनी द्वारा किया गया है. इसमें नए डिज़ाइन के साथ शानदार बंपर और इसके सस्पेंशन ही नए एलईडी हेडलैंप का पूर्ण सेटअप और स्मार्ट एलईडी सेटअप और नया स्पोर्टी लुक जिसे यह देखने में बहुत अट्रैक्टिव लग रही हैं.
यह भी पढ़े:
Huawei P70 launch Date: 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!