IQOO 13 भारत में जोरदार एंट्री 2024, इस में है सुपरकंप्यूट्रिंग चिप Q2…..

1.IQOO 13 launched

आईक्यू ने बहुत बाठिया फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च किया है जिस का नाम आईक्यू 13 रखा गया है, यह स्मार्ट फोन का लोग काफी टाइम से इंतजार कर रहे थे अब जाकर खुशखबरी आई है। आईक्यू ने अपने न्यू स्मार्ट फोन को (3 दिसंबर 2024) को दिल्ली में हुआ एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। IQOO 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म (Snapdragon® 8 Elite Mobile Platform), 512GB तक स्टोरेज, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा व 32MP फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2.IQOO 13 Price & Colour

IQOO 13 price की बात करे तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपये 54,999 रखी गई है। और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रुपये 59,999 रखी गई है।

IQOO 13 को भारत में legend और Nardo Grey कलर ऑप्शन मिलता है। और बात करे तो Legend Edition को BMW Motorsport के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

3.IQOO 13 Display & Camera

IQOO 13 में हमे 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है और हैडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा – वाइड एंगल और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।

IQOO 13 की डिस्प्ले की बात करे तो हमे 6.82 इंच का AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है जो (3168 × 1440) पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्पले की पिक्सल डेंसिटी 510ppi है और स्क्रीन 4500 निट्स की पिक ब्राइटनेस स्पोर्ट करती है साथ ही में यह फोन में ग्लास बैक कवर पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। और 3D अल्ट्रासोनिक सिंगल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

4. IQOO 13 battery & Sefty Features

IQOO ने अपने यूजर्स के लिए IQOO 13 में बड़ी 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग दिया है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.37×76.71× 8.13mm और वजन 213 ग्राम है।

आईक्यू 13 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ट Funtouch OS 15 के साथ आता है और यह फोन में IP 68 और IP 69 रेटिंग मिलती है और स्नैपड्रेगन 8 Elite मोबाइल प्लेटफार्म के साथ उपलब्ध किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए हैडसेट 5G, 4G VoLTE, GPS, Wi- Fi, blutooth 5.4, USB and NFC जैसे काफी फीचर्स देख ने को मिलते है। आईक्यू 13 में हमे एक्सिलेरोमीटर, अम्बियंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपस, कलर टेम्परेचर सेंसर ऐसे कई सारे फीचर्स मौजूद है।

5.IQOO 13 Variant

IQOO 13 में कुछ इस तरह मॉडल आते है जैसे कि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ उपलब्ध कराया है। आईक्यू कंपनी का कहना है कि रैम को 16 जीबी तक अक्सपेड वर्चुअली अक्सपेड किया जा सकता है।

आईक्यू 13 की बिक्री इंडिया में 11 दिसंबर अमेजॉन पर शुरू होगी। बैंक ऑफ़र्स की बात करे तो HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन को 3000 रूपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

यह भी पढ़े :

5 Best Smartphone ₹30,000: 30k के बजेट में आते है यह दमदार स्मार्टफोन!

Oneplus Nord 4 : वनप्लस नॉर्ड 4 हुआ लॉन्च 5,500mAh की बैटरी के साथ।

Leave a Comment