VIVO X200 स्मार्टफोन सीरीज की भारतीय बाजार में एंट्री, जाने फीचर्स के बारे में

VIVO X200 स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च होने जा रही है, जिसमें से VIVO X200 Pro वर्जन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे ZEISS ऑप्टिक्स ब्रांड के साथ विवो ने मिलकर डेवलप किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO कैमरा होगा।

1. VIVO X200 Launch date in india

वीवो मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 12 दिसंबर को भारत में नई स्मार्टफोन सीरीज X200 लॉन्च करने जा रही है। बात करे मोबाइल की तो इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए है। जिसमें से X200 और X200 Pro शामिल किए है। वीवो कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसकी टीजर जारी कर इस लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है।

2. VIVO X200 Display and Camera

वीवो X200 की डिस्प्ले की बात करे तो हमे 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वहीं बात करे वीवो X200 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले होगा, जो बढ़िया विजुअल्स देगा। वही दोनों डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स तक होगी, जो बाहर के उजाले में भी बेहतरीन व्यू प्रदान करेगा।

VIVO X200 Pro वर्जन में कैमरा की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट कैमरा होने वाला है 200 मेगापिक्सल का ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसे ZEISS ऑप्टिक्स ब्रांड के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला 200MP ZEISS APO कैमरा होगा, जो हाई-एंड फोटोग्राफी के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। X200 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT (OIS), 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (सोनी IMX882, 3x जूम) मिलेगा, जबकि X200 Pro में 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) होगा।

3.Powerful proformanch and battery

VIVO X200 इस सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रॉसेसर पर रन करेगी, जो फनटच OS 15 के साथ काम करेगा। यह चिपसेट शानदार मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफॉर्मेंस देगा। और बैटरी की बात करे तो हमे दोनों सीरीज में अलग – अलग बैटरी देखने को मिलती है वीवो के X200 में 5800mAh की बैटरी होगी, जो 90W चार्जिंग सपोर्ट करेगी, वहीं X200 Pro में 6000mAh बैटरी होगी, जिसमें 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

All New Honda Amaze launch 2025 : जाने कीमत, स्पेसीफिकेशन और फिचर्स

4.Ram and Storege

VIVO X200 स्मार्टफोन सीरीज में 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है।जो स्टोरेज और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन रहेगा। और बात करे इस फोन की कीमत की तो फिलहाल वीवो की तरफ से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, पर ये उम्मीद है की 12 दिसंबर को स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।

हमने इस आर्टिकल में वीवो X200 की सारी जानकारी साझा की है। इस आर्टिकल में जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करे के जरूर बताए और आप के फ्रेंड्स के साथ और शोषियल मीडिया पे जरूर शेर करे।

यह भी पढ़े :

Motorola G35 5G launch date in india : जाने फीचर्स और कीमत…
IQOO 13 भारत में जोरदार एंट्री 2024, इस में है सुपरकंप्यूट्रिंग चिप Q2…..
5 Best Smartphone ₹30,000: 30k के बजेट में आते है यह दमदार स्मार्टफोन!

Leave a Comment