TECNO ने अपनी अपकमिंग 7 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट की अनाउंस कर दी है, इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है, फोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी के तरफसे फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन जल्द ही फोन्स के फीचर्स अनाउंस कर सकती है।
TECNO POVA 7 Series की लॉन्च डेट आ गई है कंपनी इस सीरीज से कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही सीरीज की लॉन्चिंग को टीज कर दिया था, की कंपनी जुलाई, 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन्स आएंगे हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 7 सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें एक प्रो और अल्ट्रा, हैंडसेट शामिल होगा।

TECNO POVA 7 Series launch Date
TECNO POVA 7 Series को भारत में 4 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स POVA 7 5G, POVA 7 Pro 5G और POVA 7 Ultra 5G लाए जाएंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि टेक्नो आने वाले समय में जल्दी सारी डिटेल शेयर करेगा और अन्य स्मार्टफोन की सेल डेट और डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है।
OnePlus 13T Launch Date In India जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन!
TECNO POVA 7 Series Specifications
TECNO POVA 7 Series के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, अन्य डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है पर अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार फोन के पीछे कैमरा डेको के चारों ओर एक एलईडी लाइट पट्टी होगी। उम्मीद की जा रही है कि POVA 7 सीरीज हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएगी। फोन में अच्छा कैमरा सेटअप मिल सकता है।
