POCO F7 स्मार्टफोन 7550mah की बड़ी बैटरी के साथ 2000 रूपये का डिस्काउंट

POCO एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो Xiaomi के स्वामित्व में है। Poco की स्थापना 2018 में हुई थी और यह कंपनी अपने किफायती और फीचर-रिच स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है।

पोको ने पिछले हफ्ते अपनी F7 सीरीज को भारतीय बाजार में POCO F7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी सेल भारतीय मार्केट में शुरू हो गई है। इस फोन के अच्छे स्पेसिफिकेशन के कारण यह फोन चर्चा में है, इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 12GB RAM के साथ 512 GB का बड़ा स्टोरेज देखने को मिलता है।

POCO F7 Price & Offers

POCO F7 5G
POCO F7 5G

आप POCO F7 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो ब्रांड द्वारा 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC, SBI, ICICI बैंक्स द्वारा मिल जाएगा। तथा एक्सचेंज बोनस 2,000 प्राप्त किया जा सकता है, तथा ब्रांड के द्वारा यह भी एलान किया गया है कि ग्राहकों को एडिशनल 1 साल की वारंटी और एक साल तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।

VeriantPriceOffers Price
12 GB Ram + 256GB Storage₹31,999₹29,999
12 GB Ram + 512 GB Storage₹33,999₹31,999

POCO F7 Processor and software

POCO F7 Processor की बात करे तो फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जो Adreno GPU के साथ आता है।

POCO F7
POCO F7

फोन में सॉफ्टवेयर की बात करे तो Android 15 पर आधारित HyperOS 2 कस्टम इंटरफेस के साथ आता है। कंपनी ने 4 साल तक OS अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है साथ ही साथ में इसमें Circle-To-Search, Gallery AI, AI Notes, Real-time AI Interpreting और AI Recorder जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं।

POCO F7 Display & colour

POCO F7 में 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका रिजॉल्यूशन 2772 x 1280 पिक्सेल है और यह 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के दौरान स्मूथ अनुभव प्रदान करता है, तथा डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है, और इसमें HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i है।

POCO F7 में कलर ऑप्शन की बात करे तो हमे थ्री कलर देखने को मिलते है जैसे Frost White, Phantom Black और Cyber Silver Edition में आता है।

POCO F7 price
POCO F7 Price
TECNO POVA 7 Series launch Date in india

POCO F7 Camera & Battery

POCO F7 में कैमरा की बात करे तो हमे डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है और 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) वही, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO F7 में 7550mAh बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है वहीं इसके साथ ही यह 22.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Moto G96 5G 2025 launch date in india जाने फीचर्स और स्पेसीफिकेशन

Additional features

POCO F7 5G
POCO F7 5G

POCO F7 में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ पानी और धूल से सुरक्षा मिलती है, 6000mm² डुअल-लूप 3D IceLoop कूलिंग सिस्टम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है तथा इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते है।

इस लेख में आपको POCO F7 की जानकारी साझा की गई है, आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है। और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेर करे।

यह भी पढ़ें :

Mahindra BE 6 EV मिडल क्लास के बजेट में आई कार मिलेंगी 600 km रेंज
New Hyundai Exter जाने इस कार की कीमत और फीचर्स
Yamaha MT-15 V2 न्यू अपडेट के साथ 155cc दमदार इंजन 55kmpl शानदार माइलेज के साथ

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now