HMD तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, यह फोन बजट सेगमेंट में आने वाले है एक टिपस्टर के अनुसार इनमें कंपनी 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा देने वाली है। साथ ही इस में शानदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
HMD तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जोश के नाम Pulse 2, Pulse 2 Plus और Pulse 2 Pro है। यह फोन को लेकर कंपनी ने लॉन्च डेट बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर @smashx_60 (HMD_MEME’S) ने इन फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है, यह फोन कम बजे में आनेवाले है जिस में सेगमेंट के हिसाब से शानदार हार्डवेयर, Unisoc प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलेगा आइए डीटेल में जानते हैं।
HMD Pulse 2 Features & Specifications

HMD pulse 2 स्मार्टफोन 6.67 इंच के IPS LCD पैनल के साथ आएगा, फोन में डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा, यह स्मार्टफोन में 4 GB RAM and 64GB /128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है, इस में 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक डेप्थ सेंसर मिलेगा, वही 8 मेगाफिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, OS की बात करे तो Android 15 पे काम करता है और प्रोसेसर की बात करे तो हमे Unisoc T7200 चिपसेट देखने को मिलेगा।
HMD Pulse 2+ Features & Specifications
- इस फोन में कंपनी ने 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- 6.67 इंच का HD+ Display देखने को मिल जाएगा।
- फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है
- यह फोन में 6GB RAM , 128 GB Storage वेरिएंट के साथ में आता है।
- प्रोसेसर की बात करें, टिपस्टर के अनुसार यह फोन Unisoc 7200 चिपसेट पर काम करेगा।
- आपको इस में Android 15 OS देखने को मिल सकता है।

HMD Pulse 2 Pro Features & Specifications
- यह फोन में हमे 6.7 इंच के एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है वहीं IPS LCD पैनल 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- यह स्मार्टफोन में 8 GB RAM, and 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
- प्रोसेसर के तौर पर आपको Unisoc 7250 चिपसेट देखने को मिलेगा।
- 50 MP का रियर कैमरा देखने को मिल जाता है साथ में एक मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर होगा, ओर सेल्फी के लिए 50 MP का कैमरा मिलने वाला है
- फोन के बैटरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन लीक खबर के अनुसार इस फोन को चार्ज करने के लिए 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- OS Android 15 पे काम करेगा।

यह भी पढ़ें :
Hyundai Creta Hybrid 2025 अब Petrol & Electric जबरदस्त माइलेज के साथ
Mahindra BE 6 EV मिडल क्लास के बजेट में आई कार मिलेंगी 600 km रेंज
मिडल क्लास के बजेट में Ola S1 Air प्रीमियम स्कूटर, 190km की रेंज
Ola Roadster 1.04 लाख की कीमत में,11 Kw मोटर के साथ 4 राइडिंग मोड्स