Aprilia ने भारतीय मार्केट Aprilia SR 125 hp.e & Aprilia SR 175 hp.e में लॉन्च किए दो नए स्कूटर

Aprilia ने भारतीय मार्केट में Aprilia SR 125 hp.e और Aprilia SR 175 hp.e स्कूटर लॉन्च किए हैं, दोनों स्कूटर आधुनिक कलर के साथ आते है, SR 125 hp.e में 124.45 cc का इंजन है जबकि SR 175 hp.e में हमे बड़ा 174.7cc का इंजन देखने को मिलता है। दोनों में कनेक्टिविटी फीचर्स और TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।

अप्रिलिया इंडिया ने भारतीय बाजार में नए स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है जिसे के नाम Aprilia SR 125 hp.e और Aprilia SR 175 hp.e है, दोनों स्कूटर आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें SR 175 में बड़े इंजन के अलावा, दोनों स्कूटरों को अपडेटेड कंसोल ओर नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है,आइए विस्तार में जानते हैं।

Aprilia SR 125 hp.e

Aprilia SR 125 hp.e
Aprilia SR 125 hp.e
1.Aprilia SR 125 hp.e Features
  • इस स्कूटर में हमे इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।इस के साथ ही ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है।
2.Aprilia SR 125 hp.e Engine
  • Aprilia SR 125 hp.e में हमे 124.45 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.60 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
3.Aprilia SR 125 hp.e Price
  • भारतीय मार्केट में Aprilia SR 125 hp.e की कीमत 1,21,480 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जोकि इस का डिजाइन काफी हद तक रेगुलर Aprilia SR 125 जैसा ही है, लेकिन नए ग्राफिक्स दिए गए हैं, इसे तीन नए कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, ग्लॉसी माज़्दा ग्रे + मैट ब्लैक, और ग्लॉसी रेड + मैट ब्लैक में लेकर आया गया है।
  • भारतीय मार्केट में Aprilia SR 125 hp.e का मुकाबला Suzuki Avenis 125 ओर TVS NTorq 125 से देखने के लिए मिलेगा।

Aprilia SR 175 hp.e

1.Aprilia SR 175 hp.e Features
  • इस स्कूटर में हमे 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो काफी हद तक अच्छे है और इसमें प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया गया है।
2.Aprilia SR 175 hp.e Engine
  • Aprilia SR 175 hp.e में 174.7cc का बड़ा इंजन देखने को मिलता है जिस में एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 13.26 PS की पावर और 14.14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • यह स्कूटर काफी हद तक Aprilia SR 160 जैसा ही दिखाता है, इसके डिजाइन में हल्के बदलाव किए है और इस स्कूटर के कलर ऑप्शन की बात करे तो हमे इस में दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जैसे मैट प्रिजमैटिक डार्क और ग्लॉसी टेक व्हाइट है।

यह भी पढ़ें :

Bajaj Chetak 3001 स्कूटर 180Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्कूटर।
Motorola moto G85 5G शानदार परफोर्मेंस के साथ

Hyundai Creta Hybrid 2025 अब Petrol & Electric जबरदस्त माइलेज के साथ

HMD के तीन नए स्मार्टफोन, जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 50MP तक का सेल्फी कैमरा

Top 3 Movie’s release 2025 जबरदस्त होने वाली है फिल्में कौन कौनसी देखेंगे

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now