OnePlus काफी लोक प्रिय कंपनी है जो काफी समय से भारत में चली आ रही है कंपनी ने आज भारत में अपना कम कीमत वाला टैब OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है, इस टैबलेट में सिमकार्ड भी लगा सकते है और वाईफाई से भी चलाया जा सकता है।
Oneplus Pad Lite Specifications
- 11″ 90Hz FHD+ Display
- MediaTek Helio G100
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 5MP Back Camera
- 5MP Front Camera
- 9,340mAh Battery
- 33W SUPERVOOC Charge

Oneplus Pad Lite Display
oneplus pad lite में हमे 11 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है, इस में LCD screen है जी पर 90Hz का रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट है, 500निट्स ब्राइटनेस और 207PPI का सपोर्ट मिलता है, ओर यह फोन का वजन 530 ग्राम है बतादे की यह टैबलेट की थिकनेस सिर्फ 7.39mm है।
Oneplus Pad Lite Camera
Oneplus pad lite में हमे बैंक ओर दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर देखने को मिलता है, OnePlus pad lite में हमे 5MP का बैक कैमरा मिलता है जिससे 30fps पर 1080P video रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

Oneplus Pad Lite Porformanch
OnePlus Pad Lite Android 15 पर पेश हुआ है जो OxygenOS 15.0.1 के साथ मिलकर काम करता है, प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट डिवाइस में मीडियाटेक का 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जो 100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है, वही ग्राफिक्स के लिए इस टेब में Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू मौजूद है। यह वनप्लस का टैबलेट LPDDR4x RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है।
Oneplus Pad Lite Bettry
OnePlus pad lite में 9,340 mAh की बैटरी देखने को मिलती है, इस टैबलेट को फुल चार्ज करने के बाद तकरीबन 11 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती है। यह टैबलेट को चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है।

Oneplus Pad Lite Features
- कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Pad Lite टैबलेट में ऑप्शनल 4G LTE के साथ ही, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB Type-C सपोर्ट मिलता है।
- cross – Screen Transmission के जरिए टैबलेट को सेकेंड स्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे वर्क फ्लो स्मूद होता है।
- Kind mode के जरिए बच्चों के लिए एक सेफ और हेल्दी वर्चुअल डेस्कटॉप मिलता है, जिसमें पेरेंटल कंट्रोल और Eye Care मोड डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है।
- Open Canvas फीचर्स मल्टीटास्किंग के लिए दो ऐप्स को साइड-बाय-साइड चलाने और विंडो साइज को एडजस्ट करने की सुविधा देता है, जैसी कई ओर भी फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें :
Aprilia ने भारतीय मार्केट Aprilia SR 125 hp.e & Aprilia SR 175 hp.e में लॉन्च किए दो नए स्कूटर
Bajaj Chetak 3001 स्कूटर 180Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्कूटर।
Hero Splendor Plus 125, 2025 BS7 इंजन के साथ 70km का माइलेज
Hyundai Creta Hybrid 2025 अब Petrol & Electric जबरदस्त माइलेज के साथ
HMD के तीन नए स्मार्टफोन, जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 50MP तक का सेल्फी कैमरा