New Bajaj Pulsar NS400 : बजाज पल्सर लगातार अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। उन्होंने हाल ही में पल्सर NS 150 को लॉन्च किया है। इस के बाद कुछ खबरों से पता चला है कि बजाज अपनी न्यूनतम मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar NS400 पर काम कर रही है। इसे भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है।
Bajaj Pulsar NS400 जो कि भारतीय बाजार में चल रहे बजाज पल्सर RS 200 से प्रभावित होने वाली है। आने वाली NS400 भारत में मौजूद KTM 390 ड्यूक के साथ सीधा मुकाबला करेगा। यह स्पोर्ट लुक और शानदार फीचर्स के साथ बजाज लाइनअप की पहली 400 cc स्पोर्ट बाइक होने वाली है।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date 2024
Bajaj Pulsar NS400 जो एक सपोर्ट बाइक जैसा लुक प्रदान करेंगी साथ ही लोगों को बेसब्री से इंतजार है, और चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जेसे की ग्लॉसी रेसिंग रेड, पाउडर ग्रे , मेटैलिक पर्ल वाइट, और ब्रुकलिन ब्लैक, ऐसे कलर देखने को मिलते है, भारतीय मार्केट में इस की लॉन्चिंग साल 2024 में विशेष रूप से अप्रैल-जून माह में लांच होने की संभावना है।
New Bajaj Pulsar NS400 Features 2024
Bajaj Pulsar NS400 में अब तक चल रहे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग मीटर को इस स्पोर्ट बाइक में नहीं जोड़ा जाएगा। इस बार एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होने वाली है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्टेंड अलर्ट, रियल टाइम, रियल टाइम माइलेज इत्यादि जैसी फीचर्स मिलने वाली है। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, sms अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, दस्तावेज भंडार और टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स होने की संभावना है।
Feature | Bajaj Pulsar NS400 |
Additional Features | Smartphone Connectivity, Bluetooth, Call Alerts, SMS Alerts, Email Notifications, Document Storage, Turn-by-Turn Navigation System |
Engine | 373cc Liquid-Cooled Single-Cylinder |
Power | 40bhp |
Torque | 35Nm |
Transmission | 6-Speed Manual |
Instrument Cluster | Fully Digital, including Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position Indicator, Fuel Gauge, Service Indicator, Turn Indicators, Stand Alert, Real-Time Mileage, etc. |
Expected Price (Ex-Showroom) | Approximately ₹2.3 Lakhs |
Expected Launch Date | Between April-June 2024 |
Rivals | KTM 390 Duke, Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310, Honda CB300R, BMW G310 R |
Bajaj Pulsar NS 400 में हमे आगेकी ओर LED हेडलिंग्ट दिखने को मिलती है,ओर पिछे कि तारफ LED टेललिंग्ट देखने को मिलती है।
Bajaj Pulsar NS400 Price 2024
Bajaj Pulsar NS400 की कीमत की बात करे तो बजाज एक वैल्यू फॉर मनी बाइक के लिए जानी जाती है, इसके अनुसार विशेषज्ञों का मानना है कि यह 2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है, और कुछ एक्सपर्ट का कहना है की कीमत डोमिनर 400 से थोड़ी कम हो सक्ति है।
New Bajaj Pulsar NS400 Engine
बजाज पल्सर एनएस ४०० की मिली जानकारी के अनुसार यह बाइक बजाज डोमिनार 400 के इंजन को साझा करेंगी जो 373 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से संचालित है, और 40 bhp की पावर और 35 nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होने वाला है।
Bajaj Pulsar NS400 Rivals2024
Bajaj Pulsar NS400 का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में न्यू जनरेशन Triumph Speed 400, TVS Apache RTR 310,KTM 390 Duke, Honda CB300R and BMW G310 R से होने वाली है।
इस आर्टिकल में बजाज पल्सर NS400 की सारी जानकारी साझा की गई है। इस आर्टिकल में आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करे जरूर बताएं और आप के फ्रेंड्स के साथ और शोसियाल मीडिया पे जरूर शेर करे।