Mahindra XUV 3XO की जलद ही डिलीवरी होगी चालू!

Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, 26 May 2024 इसका डिलीवरी भी स्टार्ट हो जाएंगी। Mahindra XUV 3XO Price शुरू होता है, Rs. 7.49 lakh और इसका टॉप वैरिएंट की कीमत Rs. 13.99 lakh है. यह एक नए जमाने का कॉम्पैक्ट SUV होने वाला है, जो की Mahindra XUV 3XO को एक टॉप वैरिएंट कॉम्पैक्ट SUV बनाता है।

1.Mahindra XUV 3XO Price in India

Mahindra XUV 3XO Base Model का price Rs. 7.49 lakh है और इसके टॉप वैरिएंट का प्राइस Rs. 13.99 lakh और महिंद्रा के इस शानदार SUV के कुल 9 वैरिएंट में लॉन्च किया है, इसके बारे में जानकारी महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव ने लॉन्च के समय इसके बारे में कुछ जानकारी दि गायी है।

Noveriant Price
1MX17.49 lakh
2MX2 PRO 8.99 lakh
3MX2 PRO AT9.99 lakh
4MX39.49 lakh
5AX510.69 lakh
6AX5L MT11.99 lakh
7AX5L AT13.49 lakh
8AX712.49 lakh
9AX7L13.99 lakh
Teble

Mahindra XUV 3XO Engine & milege

1.Mahindra XUV 3XO milege

Mahindra XUV 3XO milege की बात करे तो (petrol) पेट्रोल वेरिएंट में हमे 18.75 kmp/h का माइलेज देखने को मिल जाता है, और (Diesel) डीजल वेरिएंट की बात करे तो हमे 20-21 kmp/h का माइलेज देखने को मिलता है।

2.Engine Specification

Fuel Typepetrol
Engine Displacement1197 cc
No. of Cylinders3
Max Power128.73bhp@5000rpm
Max Torque230Nm@1500-3750rpm
Seating Capacity5
Transmission Type automatic
Boot Space364 Litres
Fuel Tank Capacity42 Litres
Body TypeSUV
Teble

3.Mahindra XUV 3XO colour’s

Mahindra XUV 3XO की कलर्स की बात करे तो 10 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है, जैसे की एवरेस्ट व्हाइट, एवरेस्ट व्हाइट डुअल्टोन, एक्वामरीन, डी’सैट सिल्वर, रेड रेंज, डार्क ग्रे, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़, ब्लेजिंग ब्रॉन्ज डुअल टोन, नेपोली ब्लैक डुअल टोन और नेपाली ब्लैक।

PowertrainPower Output
1.2-litre petrol109bhp/200Nm
1.2-litre turbo-petrol129bhp/230Nm
1.5-litre diesel115bhp/300Nm
Teble

Mahindra XUV 3XO Features

Mahindra XUV 3XO की फीचर्स की बात करे तो इस में काफी सारे फीचर्स देख ने को मिलजाते है, और महिंद्रा एक्सयूवी 3XO में level 2 ADAS मिलने वाला है,जिसमे ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पार्किंग असिस्टेंट, आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक सिग्नल रिकग्निशन और हाई बीम असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते है।

1.level 2 Adas

Mahindra XUV 3XO मे top 5 Features मिलने वाला है level 2 ADAS जो की एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट है. ये अभी इंडिया की कुछ टॉप कार्स में ही आता है, जैसे की SUV700, Tata Safari इत्यादि में, लेकिन इस बार महिंद्रा ने अपने कॉम्पैक्ट SUV में भी इस एडवांस्ड फीचर को ऐड कर दिया है. यह ड्राइविंग को आसान और बेहतर बनाता है और कई बार तो एक्सीडेंट होने से भी बचा सकता है, यहाँ पर इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दिया है।

  • ट्रैफिक सिग्नल रिकग्निशन
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
  • पार्किंग असिस्टेंट
  • आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • हाई बीम असिस्टेंट
  • फारवर्ड collision वार्निंग
2.Electrically Adjustable ORVMS

ड्राइवर साइड सभी मिरर को सेट करना आसान नहीं होता है. ऐसे में फिजिकल तरीके से मिरर को सेट करने की वजह से कई बार लोग कार को एक्सीडेंट हो जाते है. ऐसे ORVM जो की एक इलेक्ट्रिक कंट्रोल फीचर मिलता है. जिससे ड्राइवर को बिना अपने सीट से उठे ड्राइव सभी मिरर को आटोमेटिक एडजस्ट कर सकते है।

3. 6 Airbags

महिंद्रा और टाटा दोनों इंडिया के टॉप कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है,और सभी कार निर्माता कंपनिया सेफ्टी को लेकर काफी सीरियस है, और लोगो की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते है. महिंद्रा XUV 3XO जैसे छोटे साइज के SUV में भी 6 Airbags मिलेंगे, जिसमे 2 फ्रंट, 2 साइड और 2 बैक से यानि ड्राइवर और पैसेंजर को पूरी सेफ्टी मिलता है।

4.Full LED Tail Light

भारतीय बाजार में कुछ समय से SUV में फुल LED टेल लाइट का ट्रेंड चल रहा है, इस की डिज़ाइन और लुक फील सब कुछ बहुत अट्रैक्टिव लगता है. यह महिंद्रा के इस SUV का डिजाइन कई गुना बेहतर बना देता है, इसकी वजह से मार्किट में इस कार का डिमांड बहुत ज्यादा होने वाला है।

5. 3-Point Seat belts for all passengers

3-Point Seat belts में कंधे और हिप दोनों जगह पर सेफ्टी प्रोवाइड करता है. कई बार टेस्ट करने के बाद वर्ल्ड ट्रैफिक इनोवेशन में सबसे बेहतर माना गया है. इसकी वजह से हर साल लाखो लोगो की जान बची है. इसलिए अब हर एक कार में यह सेफ्टी होना जरुरी है.

3-Point Seat belts बहुत जरुरी होता है. 2022 में ही इंडियन गवर्नमेंट सभी व्हीकल के लिए यह जरुरी कर दिया है. क्यो की पैसेंजर सेफ्टी में ध्यान में रख कर ही फैसला लिया गया है।

यह भी पठे:

Tata Punch 2025 Facelift परीक्षण के दौरान आई सामने!

New Bajaj Pulsar 2024 NS400 First Look: इन हि दिनों में लॉन्च होने वाला है

Force Gurkha 5 Door Launch Date In India: अच्छे प्रोफोर्मेंच के साथ।

Leave a Comment