Tata Altroz Racer Launch Date & Price, Specifications

Tata motors भारतीय बाजार में काफी बरसोसे अपना दब दबा बनाए हुवे है, टाटा ने अपनी कार्स में काफी सालो की महंत के बाद एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। और टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों की सेफ्टी और प्रफार्मेंच से जानी जाती है, और एक टाटा की कर लॉन्च होने वाली है,जिस का नाम टाटा अल्ट्रॉज रेसर रखा गया है।

1.Tata altroz Racer Launch Date

यह कार स्पीड के शौकीनो के लिए किसी सपने से कम नहीं होंगी।पिछले साल ऑटो एक्सपो में इसे सबसे पहले दिखाया गया था।इस साल दिल्ली में ऑटो एक्सपो के दौरान लोगोको इसे देखने का मौका मिला,यह कार प्रीमियम हैचबैक और इस कार को जून 2024 में लॉन्च होने की संभावना है।

2.Tata altroz Racer price

अल्ट्रॉज के सामान्य वेरियंट्स की कीमत की सरुआत 6.65 लाख रूपये से होती है, और इसके टॉप वेरिएंट की Ex-showroom Price 10.65 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में लॉन्‍च के समय Altroz Racer को करीब 9 से 10 लाख रुपे की Ex-showroom कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

3.Tata altroz Racer engine

turbo petrolTata altroz Racer
Fuel Typepetrol
Engine Displacement1199 cc
No. of Cylinders3
Max Power118.35bhp@5500rpm
Max Torque170Nm@1750- 4000rpm
Transmission TypeManual
Body TypeHatchback
Teble

अल्ट्रोज रेसर में हमे 1.2 लीटर turbo 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। ये पावरट्रेन5,500 आरपीएम पर 120 पीएस की अधिकतम शक्ति और 1,750 आरपीएम और 4,000 आरपीएम के बीच 170 एनएम का पीक टॉर्क उपलब्ध कराता है।

Tata altroz Racer

4.Tata altroz Racer feature

1. 6 airbags

Tata motors सेफ्टी के मामले में सबसे आगेरहा है, इस में हमे 6 airbags देखने को मिलते है जैसे की ड्राइवर साइड ,पैसेंजर, साइड एयरबैग फ्रंट में देखने को मिलता है,हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा यूनिट, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंटेशन और शार्क फिन एंटीना के साथ एक्टिव इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले है और फ्रंटसाइड कैबिन में आमरेस्ट भी देखने को मिल जाता है।

2. Milege

टाटा अल्ट्रॉज रेसर में हमे 19 से 26 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है और टाटा अल्ट्रॉज रेसर बेस मॉडल के टायर का आकार 165/80 R14 है और शीर्ष मॉडल 195/55 R16 टायर पर चलता है। बड़े पहियों पर चलने वाली कारें बेहतर हैंडलिंग और स्टाइल प्रदान करती हैं।

3. LED

जिसमें एक LED हेडलाइट सेटअप, LED डीआरएल के साथ स्लीक फॉग लैंप के साथ जोड़ा गया है। सभ्य आकार के बोनट में दो-सफ़ेद पट्टियाँ हैं, जो इसकी समग्र सड़क प्रेजेंट को बताएंगी।

टाटा अल्ट्रॉज रेसर के कलर्स की बात करे तो इस में हमे कई सारे कलर्स ऑप्शन देख ने को मिलकर है, जैसे की ब्लैक रेड, ऑरेंज ब्लैक, डार्क ब्लैक, ऐसे कई कलर्स देख ने को मिलते है।

5.Tata altroz Racer

Tata Altroz Racer सीधेतौर पर Hyundai I20 N-Line को टक्कर देगी। Hyundai i20 N-Line को 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका कुल आउटपुट 118bhp और 172Nm है। वहीं Tata Altroz Racer को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा दिया गया है जो 118bhp और 170Nm का टॉर्क पैदा करती है। आइए इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

turbo petroltata altroz Racer Hyundai i20-N line
Engine1.2L 3 cylinder turbo 1.0 L 3 cylinder turbo GDi
DrivetrainFWDFWD
power118.35 bhp118.35 bhp
Torque170 nm172 nm
transmission option6 Speed MT, 7 speed DCT6 Speed MT, 7 speed DCT
Teble

टाटा मोटर्स ने यह खुलासा नहीं किया है कि अल्ट्रॉज रेसर में कोई मैकेनिकल बदलाव किया गया है या नहीं, लेकिन इसमें बोनट और छत पर सफेद रेसिंग पट्टियों के साथ डुअल-टोन लाल और काले रंग का पेंट है। i20 N Line की तरह इसमें भी 16 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलते है।

Tata altroz Racer

यह भी पढ़े:

Mahindra XUV 3XO की जलद ही डिलीवरी होगी चालू!

Tata Punch 2025 Facelift परीक्षण के दौरान आई सामने!

Force Gurkha 5 Door Launch Date In India: अच्छे प्रोफोर्मेंच के साथ।

Leave a Comment