Tata Curvv Launch Date In India & Price, Design, Features, Engine

Tata Curvv Launch Date In India : Tata कंपनी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, आपको पता ही होंगा की टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा सेफ्टी का ध्यान रखती है, और इस लिए टाटा की कार्स लोग ज्यादा पसंद करते है, टाटा हालही में Bharat Mobility Global Expo 2024 में Tata कंपनी ने Tata Curvv कार को Showcase किया है, टाटा कंपनी भारत में बहुत ही जल्द आपने नए कार Tata Curvv को लॉन्च करने वाले है। और Tata Curvv में कई सारे दमदार फिचर्स देखने को मिल सकते है।

1.Tata Curvv Launch Date In India (Expected)

Tata Company ने Tata Curvv के इस कॉन्सेप्ट कार को Bharat Mobility Global Expo 2024 में Showcase किया है, tata motors के तरफ से लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रेपोटो के अनुसार Tata Curvv कार भारत में “15th August 2024″ तक लॉन्च हो सकता है।

2.Tata Curvv Price In India (Expected)

टाटा हालही में Bharat Mobility Global Expo 2024 में Tata कंपनी ने Tata Curvv कार को Showcase किया है, Tata Curvv Price In India के बारे में बताएं तो अभी तक टाटा मोटर्स के तरफ से इस कार के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार भारत में Tata Curvv की शुरुआती कीमत10.50 लाख रुपए हो सकती है।

3.Tata Curvv Specification

Car NameTata Curvv
Tata Curvv Launch Date In India April 2024 (Expected)
Tata Curvv Price In India10.50 Lakh(Estimated Price)
Engine 1.2L Turbo-Petrol, 1.5L Turbo-Diesel (expected)
Power125 PS (1.2L), 150-160 PS (1.5L)
Torque 225 Nm (1.2L), 250-260 Nm (1.5L)
Mileage 16-18 kmpl(Petrol), 20-22 kmpl (Diesel)
Features Digital instrument cluster, touchscreen infotainment system, connected car technology, automatic climate control, sunroof (optional), LED headlights and DRLs, reverse camera, multiple airbags
Seating Capacity 5
Rivals Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Kiger, Nissan Magnite, Mahindra XUV300
Teble
Tata Curvv price In India
Tata Curvv price In India

4.Tata Curvv Engine

Tata Curvv Engine के बारे बात करे तो हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में हमें Tata के तरफ से इंजन में दो विकल्प देखने को मिल सकता है। एक 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन देखने को मिल सकता है

5.Tata Curvv Design

Tata curvv Design के बारे में बात करे तो यह टाटा के तरफ से आने वाली स्टाइलिश कार होने वाली है, और इस कार में हमे स्पोर्टि डिजाइन के साथ काफी मुस्कुलर व्हील भी देखने को मिल सकता है, इस कार का डिजाइन अन्य कार्स के मुकाबले में काफी ज्यादा अलग है, अगर इसके साइड प्रोफाइल की फ्लश डोर हैंडल और एक ग्लास रूफ भी देखने को मिलता है। इस कार के पीछे हमें वाइड टेल लैंप्स और साथ ही बढ़ा सा बंपर देखने को मिलता है।

Tata Curvv video

6.Tata Curvv Features

Tata motors के तरफ से आनेवाली टाटा कर्व में कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकता है। यदि Tata Curvv के फीचर्स की बात करें तो हमें बढ़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।

7.Tata Curvv Launch Date Price Related F.A.Q

Tata Curvv price

Tata Curvv price In India के बारे में बताया जाएतो अभी तक टाटा के तरफ से कोई कबर नहीं आई है, पर कुछ रिपोटर्स के मुताबिक कार की कीमत 10 लाख से सारू हो सकती है।

Tata Curvv Launch Date In India

Tata Curvv के लॉन्च डेट को लेकर कुश बताया नहीं गया है, लेकिन अन्य रिपोटर्स के अनुसार लगभग 15th August 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

यह भी देखे :

Tata Altroz Racer Launch Date & Price, Specifications

Mahindra XUV 3XOकी जलद ही डिलीवरी होगी चालू!

Force Gurkha 5 Door Launch Date In India: अच्छे प्रोफोर्मेंच के साथ।

Leave a Comment