वीवो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। वीवो एक के बाद एक नए- नए स्मार्ट फोन मार्केट में लेके आ रहा है और वीवो के फोन भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। वीवो के फोन कंबाजेट में ज्यादा फ्यूचर देता है इस लिए वीवो के फोन लोग ज्यादा पसंद करते है।
Vivo v40 series भारत में लॉन्च करने जा रही है वीवो पहले से ही V40 वैश्विक स्तर पर लॉन्च करदिया है इस में Snepdregone 7 Gen 3 chip के साथ आता है और उम्मीद है की यह स्मार्ट फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाए।
जेसे की मार्च में देश में अनावरण किया गया था की इन हैडसेट को देश में वीवो वी 30 और वी 30 प्रो के उतराधिकारी के रूप लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बेस मॉडल को वैश्विक स्तर पे गिने चुने देश में ही अनावरण किया जा चुका है। वीवो के यह फोन में Zeiss-समर्थित कैमरे मिलने की भी संभावना है और बात करे तो हमे अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वीवो v40 सीरीस और v40 प्रो सीरीस दोनो वेरिएंट भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होंगी।
1.Vivo v40 Launch Date
Vivo v40 और Vivo v40 pro की लॉन्च डेट की बात करे तो हमे इस साल अगस्त में भारत में लॉन्च होने की संभावना है, Vivo के दोनो फोन हैंडसेट Zeiss Optics कैमरा को सपोर्ट करेंगे और प्रकाशन के अनुसार, फोन माल्टीफोक्स पोर्ट्रेट के लिए सपोर्ट देंगे।
2. Vivo v40 Specification
1. Display :
Vivo V40 को 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन के साथ वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है। जिस का रिजॉल्यूशन 2,800 x 1,260 पिक्सल है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
2. Processor
Vivo v40 में हमे snapdregone 7 Gen 3 SoC देखने को मिल सकता है और जिसे एड्रेनो 720 GPU मिलता है।
3. Ram / Storage
Vivo V40 में हमे 12 GB तक RAM देखने को मिल जाती है और बात करे storage की तो 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
4.Battery
Vivo v40 में हमे 5500mhA की बड़ी बैटरी देख ने को मिल सकती है और चार्जर की बात करे तो 80W का वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करता है।
3. Vivo v40 5G price
Vivo की तरफसे कीमत को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नही आई है लेकिन Vivo v40 की कीमत की बात करे तो यह फोन हमे 45000 से लेकर 65000 तक का कीमत देखने को मिल सकता है।
यह फोन Android 14-आधारित Funtouch OS 14 के साथ आता है और ऑप्टिक्स की बात करें तो वीवो वी40 मे हमे ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। जिसमे Opticals image stabilization (OIS) स्पॉट वाला 50 megapixel का प्राइमरी रियर कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा है और बात करे दूसरे कैमरा की तो 50 megapixel है। और सेल्फी के लिए फोन में 50 megapixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
Vivo v40 में हमे डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड बिल्ड है। और इसका वजन 190 ग्राम है और Vivo V40 में हमे दो कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है Stellar silver और nebula purple यह दो कलर्स आ सकते है।
इस लेख में आप को Vivo v40 की जानकारी साझा की गई है आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है। और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेर करे।