Oneplus Nord 4 : वनप्लस नॉर्ड 4 हुआ लॉन्च 5,500mAh की बैटरी के साथ।

वनप्लस का नया फोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। जिस का नाम OnePlus Nord 4 हैं। यह फोन मिडरेज सेगमेंट में आने वाला है और फोन की स्पेसिफिकेशंस और कीमत सामने आ गई है यह फोन दमदार फिचर्स के साथ आने वाला है।

वनप्लस एक चाइनीज टेक कंपनी है वनप्लस आयेदिन कुछ नया प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करता रहता है फिर से एक बार OnePlus भारतीय मार्केट में अपना नया लाइनअप डिवाइस Nord 4 को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन मार्च 16 को होने वाले इवेंट में पेश किया गया था। वनप्लस नॉर्ड 4 की सभी स्पेसीफिकेशन और कीमत भी पता चली है। वनप्लस यह फोन मिडरेज में दमदार फुचर्स ऑफर कर रहा है।

1.Oneplus Nord 4 price

Oneplus Nord 4 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस में बेस मॉडल की 8 GB/ 128 स्टोरेज के साथ 29,999 रूपये रखी गई है। और 8GB/256 स्टोरेज के साथ इस की कीमत 32,999 रूपये रखी गई है, और टॉप वेरिएंट 12GB/ 256 स्टोरेज की कीमत 35,999 रूपये रखी गई है। और यह स्मार्टफोन की बिक्री 3 अगस्त से शरु होंगी।

2. Oneplus Nord 4 Specification

यह स्मार्टफोन को धूड़,पानी से बचाने के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। और बात करे तो यह कंपनी का पहला All Metal Unibody 5G स्मार्टफोन है और हैंडसेट को Aqua Touch टेक्नोलॉजी से लैस है। यह OnePlus Nord 4 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

1.processor

Oneplus Nord 4 में हमे क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 7+ जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। और स्पीड की बात करे तो इस फोन में हमे 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की कैपेसिटी है।

OnePlus Nord 4 price
OnePlus Nord 4 price

2.OS

Oneplus Nord 4 Android 14 पर आधारित Oxygen OS मिलेगा। कंपनी की तरफ से छह साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जाएगी और चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएंगा।

3. Camera

OnePlus Nord 4 में हमे 50 MP Sony lytia कैमेरा दिया गया है, यह कैमेरा OIS और EIS स्पोर्ट के साथ आता है। इस में 8MP का sony फ्रंट कैमरा दिया गया है। और बात करे तो 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और वनप्लस का यह फोन 4k 60fps वीडियो सपोर्ट दिया गया है।

4. Display

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 6.74 इंच डिस्प्ले दी गई है। जो सुपर फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें Ultra HDR स्पोर्ट दिया गया है। और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

5. Battey & charging

OnePlus Nord 4 के यह फोन में हमे 5500mAh की बैटरी मिलती है। और बात करे चार्जर की तो 100W Supervooc फास्ट चार्जर दिया गया है। इसका वजन 199 ग्राम है, जबकि थिकनेस 0.80 सेमी है।

6.Speaker connectivity

वनप्लस में हमे ब्लूटूथ 5.4 स्पॉट के साथ आता है, और फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें NFC स्पोर्ट भी मिलता है और फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

FeaturesSpecification
Display 6.74 inches
Refresh Rate 120hz
Processor Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
Primary camera 50 MP Sony LYT600 (OIS)
ultra- wide Camera 8MP
front camera 16 MP
AudioDolby Atmos Supported Speaker
Opereting system Oxygen OS based on Android 14
Software update 4 major Android update , 6 years of security update
Battery 5500Amh with 100w fast charging
Teble

इस लेख में OnePlus Nord 4 से संबंधित सारी जानकारी साझा की है। आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते है और आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेर करे।

यह भी पठे :

Vivo v40 5G series जलद ही भारत में लॉन्च कर रहा है।

CMF Phone 1 launch Date In India & Price more Details

Leave a Comment