Makerlabs Edutech ने कडुवायिल थंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर AI Robot टीचर पेश किया है। इस रोबोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें यह केरल के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है। यह रोबोट 1 नही 2 नही बल्कि 3 भाषाओं में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाने में सक्षम है। इस AI रोबोट में इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है।
1.टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली:
आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (AI) का दखल धीरे-धीरे हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। ऑनलाइन एजुकेशन में एआई आधारित ऐप के बाद अब केरल के स्कूल में एआई रोबोट टीचर बच्चों को पढ़ा रही हैं। केरल के कडुवायिल थंगल चैरिटेबल ट्रस्ट ने Makerlabs Edutech के साथ मिलकर इसे पेश किया है।
नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब के तहत किया है डेवलपइस रोबोट का नाम Iris रखा गया है। इसे नीति आयोग के अटल टिंकरिंग लैब (ATL) प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया गया है। यह रोबोट तीन भाषाओं में अलग-अलग सब्जेक्ट के कॉम्प्लेक्स जवाब देने में सक्षम हैं। यह रोबोट पर्सनलाइज्ड वॉइस असिस्टेंट और इंटरएक्टिव लर्निंग एक्सपीरियंस भी ऑफर करता है।
2.Android app की मदद से कर सकते हैं इंटरेक्शन
इस रोबोट बना ने वाली कंपनी Makerlabs का कहना है कि यह रोबोट वर्सटाइल टीचिंग मशीन है, जो इंसान की तरह इंटरेक्टिव कैपेबिलिटीज के साथ पेश किया गया है। इसमें इंटेल का पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही स्टूटेंड एंड्रॉइड ऐप की मदद से इससे बात भी कर सकते हैं।
Makerlabs ने सोशल मीडिया साइट पर इस रोबो टीचर का वीडियो शेयर किया है। एजुकेशन टेक्नोलॉजी में यह एआई(AI) रोबोट एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह बच्चों को खेल-खेल में आकर्षक और इनोवेशन के साथ पढ़ाई में मदद कर सकता है।