All New Honda Amaze launch 2025 : जाने कीमत, स्पेसीफिकेशन और फिचर्स

1.All New Honda Amaze price Announced in india :

होंडा की कार अमेज भारत में टॉप सेलिंग कार रही है और भारत में होंडा ने अमेज कार को न्यू जनरेशन मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया है, डिज़ाइन और लुक के मामले में काफी करो को टक्कर देने वाली है। ओर बात करे तो यह कार में लेवल 2 ADAS के साथ में आने वाली है और यह कार एड्स के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार है।

2.All New Honda Amaze price

होंडा अमेज को भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है और इस की शुरुआती कीमत रुपए 7.99 लाख राखी गई है। और यह कार बहुत मॉर्डन फिचर्स , फर्स्ट इन सेगमेंट अडवांस ड्राइवर सिस्टम से लैस है और थर्ड जनरेशन होंडा अमेज की टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो चुकी है। काफी टाइम से होंडा अमेज के चाह ने वाले इस कार का इंतजार कर रहे थे अब जाकर ग्राहकों का इंतजार खत्म हुआ इस कॉम्पेक्ट सेडान कार अमेज को लेकर क्रेज दिख रहा है।

3.All New Honda Amaze Specifications :

All New Honda Amaze interior
All New Honda Amaze interior
SpecificationsDetails
Engine type1.2L i-VTEC petrol engine
Engine displacement1199 cc
Max Power89bhp@6000rpm
Max Torque 110Nm@4800rpm
Transmission5- speed Automatic & manual
Fuel type Petrol
Fuel efficiency19.46 kmpl
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Drive typefront-wheel Drive
Turning redius4.7 m
Length3995 mm
Width 1733 mm
Height1500 mm
Wheelbase2470 mm
Ground clearance172 mm
Boot spece416 liters
Seating capacity5
No. Of doors4
No. Of Air bags6 (Driver Airbag , Passenger Airbag , Side Airbag, Curtain Airbag)
Key featuresADAS, lane watch camera, wireless charging
Ex- showroom price₹8 – 10.99 lakh

4.All New Honda Amaze Design & features

Honda Amaze sound speaker
Honda Amaze sound speaker

New Honda Amaze 2025 को एलीट बूस्ट अप इंटीरियर-क्लास अप सेडान की सोच के साथ डिजाइन किया गया है इस कार में प्रीमियम बेज और ब्लैक डुअल टोन कलर का उपयोग किया है और केबिन को क्लासी लुक दिया है और यात्रियों के कम्फर्ट के लिए सभी सीटों पर हेडरेस्ट का फीचर फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर है और नई अमेज में 8 इंच का अडवांस एचडी डिस्प्ले मिलता है और बात करे तो हमे इस कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और वन-टच पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी सुविधाएं इसे और भी आधुनिक बनाती हैं और सबसे अच्छी बात इस में एयर प्यूरिफाइंग केबिन भी देख ने को मिल जाता है।

5.All New Honda Amaze sefty & colour option

All New Honda Amaze Sefty की बात करे तो हमे 6 एयरबैग देख ने को मिलते है और सभी सीट्स के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, रिमाइंडर , वहीकल स्टेबिलिटी असिस्टें, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस और ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, आइसोफिक्स सीट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फाइंड माई कार, कार लोकेशन, जियो-फेंस अलर्ट, ड्राइव व्यू रेकॉर्डर, वीइकल ट्रैकिंग ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन,डिजिटल पिक एंड ड्रॉप समेत 28 सभी ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जो ड्राइविंग को सुरक्षित और आसान बनाते है।

अमेज मे पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरिफाइंग फिल्टर लगा है, जिससे केबिन की हवा साफ-सुथरी रहती है। इस कार में हमे ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही रियर एसी वेंट्स, की फॉब के जरिये रिमोट इंजन स्टार्ट और वॉक-अवे ऑटो लॉक जैसे फीचर्स देख ने को मिलते है और रियर आमरेस्ट में कप होल्डर्स भी दिए गए हैं, जिससे सफर और भी आरामदायक बन जाता है।

All New Honda Amaze colour’s Option की बात करे तो हमे इस में 6 कलर देख ने को मिल जाता है जिस में ओब्सिडियन ब्लू पर्ल के साथ ही रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लैटिनम वाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, मीटरॉयड ग्रे मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक जैसे 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

6.All New Honda Amaze variant :

All New Honda Amaze में हमे कुल 6 वेरिएंट देख ने को मिल जाते है जिस में भारतीय बाजार में V, VX, ZX जैसे 3 ट्रीम के मैनुअल और c-vt ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते है। नई अमेज V MT वेरिएंट की कीमत 7,99,900 रुपये है। ओर VX मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9,09,900 रुपये और ZX मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9,69,900 रुपये है। नई अमेज के V AMT VX वहीं, CVT ट्रांसमिशन से लैस नई अमेज के V वेरिएंट की कीमत 9,19,900 रुपये, VX वेरिएंट की कीमत 9,99,900 रुपये और ZX वेरिएंट की कीमत 10,89,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें :

Skoda Kylaq launch date 2025 : price, features & Specifications

Tata Curvv Launch Date In India & Price, Design, Features, Engine

Leave a Comment