AP ECET Result: Andhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE) के द्वारा ली जाने वाली Andhra Pradesh Engineering Common Entrance Test (AP ECET) परीक्षा का रिज़ल्ट अधिकारी वेबसाइट पर 30 मई 2024 को जारी कर दिया गया है, AP ECET की परीक्षा में कुल लगभग 3,26,000 से भी ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे जिन्हें अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार बेसब्री से था।
APSCHE के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर देने के बाद उन विद्यार्थियों का इन्तज़ार भी ख़त्म हुआ है, जोभी उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे वह अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है, AP ECET Result डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करे और विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Andhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE) के द्वारा ली जाने वाली AP ECET की परीक्षा 8 मई 2024 को ली गई थी, जिसका रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मई 2024 को जारी कर दिए गए हैं, इस वर्ष 2024 में AP ECET की परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 90.41 है, रिजल्ट में अच्छे अंक आने के बाद पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं, और आगेकी पढ़ाई कर सकते है, और वे अपना भविष्य उज्वल बना सकते है।
1.How to Check AP ECET Result
AP ECET Result 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को दिए थे वे अपना रिज़ल्ट नीचे की प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते है।
1.सबसे पहले Andhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2.इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.अब AP ECET Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
4.इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर, रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर View Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5.अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके विद्यार्थी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते है, इस रिज़ल्ट में विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा पास करने का वर्ष, सभी विषयों में मिले अंक, प्रतिशत, ग्रेड…आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है, रिज़ल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (cets.apsche.ap.gov.in) पर क्लिक करें।
यह भी देखे :
AP EAMCET 2024 Answer Key Released For Engineering, इस तरह डाउनलोड करें Answer Key PDF
WBJEE Result Date 2024, यहा से देखे अपना रिजल्ट।
TS ECET Result 2024 Out, यहा से देखे अपना स्कोर कार्ड
.