Credit Card Loan: क्रेडिट कार्ड पर लोन लेते हैं तो सावधान रहे! यह बाते जान लीजिए अब

बढ़ती हुई जरूरतें और खर्चे के बीच क्रेडिट कार्ड लोन एक आसान विकल्प बनता जा रहा है। बिना डॉक्यूमेंट के जल्दी पैसा मिलता है, लेकिन इसकी ब्याज दरें ज्यादा हैं। आइए जानते है क्रेडिट कार्ड लोन का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी।

लक्जरी जीवन जीने की इच्छा आज-कल लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है और खर्चों के चलते जब मंथली बजट पर दबाव बढ़ता है, तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड लोन एक आसान और फास्ट सॉल्यूशन के तौर पर उभरकर सामने आ रहा है, यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन जाता है जिस को तुरंत पैसे की जरूरत होती है जो फ्लेक्सिबल रीपेमेंट चाहते हैं।

क्रेडिट कार्ड लोन क्या है

क्रेडिट कार्ड कंपनीया अपने कार्ड होल्डर्स को बिना किसी डॉक्यूमेंट के प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर करती हैं, जरूरत पड़ने पर यह रकम सीधे खाते में ट्रांसफर की जा सकती है या सीधे खर्च किया जा सकता है, क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन का रीपेमेंट महीने में किस्तों (EMI) के जरिए किया जा सकता है।

क्या क्रेडिट कार्ड है राइट चॉइस ?

इस में किसी भी प्रकार का पेपर वर्क नहीं होता, आपकी कार्ड यूसेज हिस्ट्री के आधार पर ही लोन मिलता है। हालांकि, इसकी राशि आपकी क्रेडिट लिमिट और प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान है क्या ?

क्रेडिट कार्ड लोन का नुकसान है कि इस में हाई इंटरेस्ट रेट जो 12% से 24% तक हो सकता है, अगर आप ज्यादा खर्चे करते है ओर समय पर रीपेमेंट नहीं करते, तो इससे क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और अगली बार लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है। लोन के भुगतान में देर करने से इंटरेस्ट ज्यादा हो जाता है, इन लिए काफी दिक्कत आसक्ति है।

क्या क्रेडिट कार्ड लोन लेना सही है क्या?

अगर आप को पैसे की तुरंत जरूरत है और आप पेपर वर्क नहीं करना चाहते तो यह एक विकल्प हो सकता है, लेकिन रीपेमेंट में देरी आपको यह लोन महंगी पड़ सकती है, इसलिए जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड लोन लेने से पहले सभी विकल्प देखें, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो पर्सनल लोन जैसे दूसरे ऑप्शन ज्यादा सस्ते और सुरक्षित हो सकते है।

यह भी पढ़ें :

OnePlus Pad Lite launch In India सिर्फ 15,999 रुपये में इसमें है 9,340mAh बैटरी और 11 इंच की स्क्रीन

HMD के तीन नए स्मार्टफोन, जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 50MP तक का सेल्फी कैमरा

Bajaj Chetak 3001 स्कूटर 180Km रेंज के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्कूटर।

Aprilia ने भारतीय मार्केट Aprilia SR 125 hp.e & Aprilia SR 175 hp.e में लॉन्च किए दो नए स्कूटर

Maruti Suzuki Swift Dzire 5 स्टार सेफ्टी के साथ Global NCAP क्रैश टेस्ट में दिखाया दम

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now