CUET UG 2024 Datesheet: NTA के द्वारा CUET UG (Common University Entrance Test Under Graduate) परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है, बताया जा रहा है कि यह परीक्षा सात दिनों में ही पूरी हो जाएगी, यह परीक्षा हाइब्रिड मोड़ (Computer Based And Pen Paper Based) में ली जाएगी। जो विद्यार्थी इस परीक्षा देंगे वे परीक्षा की डेट शीट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET UG 2024 में लगभग 1.5 बच्चों के फ़ॉर्म भरा था, इस परीक्षा की तैयारी बच्चे बहुत समय से कर रहे थे, अब NTA के द्वारा CUET UG 2024 Datesheet जारी कर दी गई है, जिसमें बच्चे परीक्षा की तारीख़ और उससे संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि यह परीक्षा 15 मई 2024-24 मई 2024 तक चलेगी, ऐसा बताया जा रहा है कि परीक्षा कुछ पेपर ऑनलाइन और कुछ पेपर पेन और पेपर के द्वारा ली जाएगी।
कोई भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है,उनका इंतज़ार पूरा हुआ और अब उन्हें अपने परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से करना चाहिए, इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए लगातार मॉक टेस्ट (Mock Test) देना चाहिए और पुराने प्रश्न को भी सॉल्व करना चाहिए। इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सिलेबस भी देखना चाहिए और परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस अच्छे से रिवीजन करलेना चाहिए , जिससे उन्हें परीक्षा में कोई तकलीफ नहीं होगी।
Check CUET UG 2024 Datesheet
1.सबसे पहले National Testing Agency की आधिकारिक वेबसाइट (nta.ac.in) पर जाएं।
2.इसके बाद आप Schedule/Date-sheet for the Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.अब आपको एक PDF खुलकर सामने आएगा, जिसमें सभी जानकारी दी जाएगी।
ऊपर बताए गए तरीक़े से डेट शीट डाउनलोड कर लें और परीक्षा की तारीख़ से संबंधित जानकारी प्राप्त करें यदि आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकल सकते है।
यह भी पठे:
SSC GD Constable Exam Result, 2024 देखें रिज़ल्ट!
JAIIB Exam Date 2024, Registration, Eligibility, Fee And More Details