Govt Job Alert 2025 : ECIL में ITI वालो के लिए भर्ती है

ECIL में iti पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकली हुई है। यह भर्ती के आवेदन जल्दी समाप्त होने वाले है आप जल्दी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करे ले…

ECIL Recruitment 2025 : ITI करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में है वो अभ्यर्थियों के लिए ECIL बढ़िया जॉब ऑफर लेकर आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने सीनियर आर्टिसन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, यह भर्ती के लिए 26 जून से फॉर्म भरे जा रहे है, जो लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगे, ऐसे में अभ्यर्थी जल्दी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर अप्लाई कर दें।

ECIL Vacancy पद की डिटेल

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एक मिनीरत्न कंपनी है। सीनियर आर्टिसन की यह भर्ती अलग-अलग ट्रेड के लिए निकाली गई है। किस ट्रेंड में कितने पद है? इस की डिटेल्स आप नीचे टेबल में देखे सकते है।

पदट्रेंडवैकेंसी
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 50
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)इलेक्ट्रीशियन30
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1)फिटर40
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 01
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)इलेक्ट्रॉनिक्स02
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2)फिटर02

ESIC Senior Artisan Qualification:

ECIL 2025
ECIL 2025

ESIC सीनियर आर्टिसन सरकारी नौकरी के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 2 वर्षीय ITI पास होना चाहिए। और उसके अलावा 2 वर्ष काम का अनुभव जरूरी है, एक्सपीरियंस में अप्रेंटिसशिप की अवधि की भी गणना होगी, और सीनियर आर्टिसन कैटेगिरी-1 के लिए अभ्यर्थियों के पास मैनुफेक्चरिंग/प्रोडक्शन/रिपेयर/टेस्टिंग आदि पदों पर अनुभव होना चाहिए। वहीं पे सीनियर आर्टिसन कैटेगिरी-2 के लिए अपने संबंधित ट्रेड में काम का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी जानकारी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।- डाउनलोड करें- Notification pdf

ECIL Vacancy के लिए ऐज लिमिट

  • Age limit : अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • Selery : सीनियर आर्टिसन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 23,368 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।
  • selection process : अभ्यर्थियों का चयन ITI मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पे होगा, दो अभ्यर्थियों के समान अंक आने की स्थिति में कक्षा 10 वी के अंक देखे जाएंगे,बाद में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हैदराबाद बुलाया जाएगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी, यह सारी भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर हो रही है। जिसकी अवधि 1 साल की होगी। उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर इसे 4 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक ECIL वेब साइट पर जाए।

यह भी पढ़ें :

TECNO POVA 7 Series launch Date in india
POCO F7 स्मार्टफोन 7550mah की बड़ी बैटरी के साथ 2000 रूपये का डिस्काउंट

Ola Roadster 1.04 लाख की कीमत में,11 Kw मोटर के साथ 4 राइडिंग मोड्स

Mahindra BE 6 EV मिडल क्लास के बजेट में आई कार मिलेंगी 600 km रेंज

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now