Grand Vitara 25 To 27.97kmpl का शानदार माइलेज क्या आप खरीदना चाहते है मारुति की कार!

अगर आप एक अच्छी कार की तलाश में हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है, जिसमें शानदार माइलेज दे, जबरदस्त फीचर्स से भरी हो, और जिसका लुक बाठिया हो, तो मैं तुम्हें Maruti Grand Vitara के बारे में बताना चाहता हूं। चलो, इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं।

1.Maruti Grand Vitara Design

maruti Grand Vitara की डिज़ाइन की बात करे तो इस में कई सारे फीचर्स है जीने देख कर आपको प्रीमियम फील आएगा। इसका फ्रंट ग्रिल और LED हैडलाइट इसे एक बोल्ड और मॉडर्न लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल की बात करे तो इस में मिलने वाले डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं।

2.Maruti Grand Vitara price And mileage

Grand Vitara की प्राइजिंग के बारे में बात करे तो जिसकी कीमतें 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये तक है और इस 5 सीटर एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जैसे दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं और सेल्फ चार्जिंग टेक्नॉलजी से लैस ग्रैंड विटारा पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी जैसे मोड्स में रन कर सकती है।

3.Grand Vitara all variant & Colour’s

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टॉप सेलिंग कार है जैसे कि क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देने आई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 15 वेरिएंट्स में है। और बात करे इस के कलर ऑप्शन की तो हमे नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्यूर ग्रे, चेस्टनटब्राउन, ऑप्यूलेन्ट रेड, आर्कटिक वाइट + ब्लैक, स्पेलेन्डिड सिल्वर + ब्लैक, अप्यूलेंट रेड + ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक जैसे 10 कलर ऑप्शन मिलते है।

4.Maruti Grand Vitara features

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में हमे पावरफुल लुक के साथ बेहतर इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। यह लेटेस्ट फीचर्स वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी है। ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी चार्जिंग, वेंटीलेटर सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और भी कई सारी खूबियां है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड CVT DI में 27.97kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। बात करे ग्रैंड विटारा के और भी कई सारे वेरिएंट है जिसे नीचे माहिती में बताया गया है।

OnePlus 13 launch date in india जाने कीमत ओर फीचर्स ?
VariantPricemileage
Maruti Suzuki Grand Vitara Sigma10.45 lakh21.11 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Delta11.90 lakh21.11 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Delta AT13.40 lakh20.58 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta23.89 lakh21.11 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha15.39 lakh21.11 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta AT15.39 lakh20.58 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha DT15.55 lakh20.58 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AT16.89 lakh20.58 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AWD16.89 lakh19.38 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha AT DT17.05 lakh20.58 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT17.05 lakh19.38 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT17.99 lakh27.97 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Zeta Plus Hybrid CVT DT18.15 lakh27.97 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT19.49 lakh27.97 kmpl
Maruti Suzuki Grand Vitara Alpha Plus Hybrid CVT DT19.65 lakh27.97 kmpl

हमने इस आर्टिकल में मारुति ग्रैंड विटारा की सारी जानकारी साझा की है। इस आर्टिकल में जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करे के जरूर बताए और आप के फ्रेंड्स के साथ और शोषियल मीडिया पे जरूर शेर करे।

यह भी पढ़ें :

All New Honda Amaze launch 2025 : जाने कीमत, स्पेसीफिकेशन और फिचर्स
Skoda Kylaq launch date 2025 : price, features & Specifications

Leave a Comment