Komaki Flora Price in India, Features, Battery, Top Speed

Komaki Flora Price in India: वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अनेकों स्कूटर मौजूद है. समय के साथ लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में रुझान बठने के कारण वाहन निर्माता कंपनियां भी आए दिन नए-नए व्हीकल्स बाजार में पेश कर रही है. इस ब्लॉग में हम Komaki Flora के बारे में जानकारी देंगे, जिसमे Komaki Flora Price in India, Battery, और Features के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आप अपने बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है, तो यहाँ आपको इसकी पूरी डिटेल्स मिलेगी। जिसमें Komaki Flora Price in India, Features, Range और Top Speed की जानकारी दी जाएगी। इस ब्लॉग को पढ़कर आप अपने लिए सही बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

Komaki Flora Price in India

Komaki Flora Price : कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अक्स शोरूम कीमत 69,999 रूपये (Jaipur) से शुरू होती है. जबकि ऑन रोड 72 हज़ार रूपये तक पहुँच सकती है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी कोमाकी डीलरशिप अथवा Komaki Flora की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा चूँकि ये एक बजट रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसलिए इसका सीधा मुकाबला Ether, Ola और TVS जैसी ब्रांड्स से होने वाला है.

Komaki Flora Battery

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा रहा है। जो की 3000W पॉवर की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से जुडी हुई है। कम्पनी के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्कूटर सामान्य चार्ज से 100% चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे का समय लेता है।

Komaki Flora Range And Top Speed

कम्पनी ने स्कूटर की रेंज और पर्फोमन्स पर काफी काम किया है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर अधिकतम 80 से 100 किलोमीटर का सफर कराता है।

Komaki Flora Features

इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स से सुसज्जित किया गया है, जिसके खास फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग मोड, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, गियर मोड, एलईडी हेड लाइट, ईडी टेल लाइट, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, क्रूज कंट्रोल, IBS, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी टेल लाइट जैसे अनेकों फीचर्स मौजूद है।

कोमाकी फ़्लोरा के आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि रीयर व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. कम्पनी में इसे राइडर के लिए और ज्यादा कम्फर्ट बनाने के लिए आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम इंटीग्रेट किया है.

Komaki Flora Price in India Overview 2024

NameKomaki Flora
Range80-100Km/Charge
price69K
battery 3000W
Charging time4-5h
official SiteCLICK HERE
Credit by teble

FAQ

Komaki Flora कितने की हैं?

Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर की अक्स शोरूम Price 69 हज़ार रूपये है. हालाँकि ये कीमत आपके राज्य के अनुसार अलग भी हो सकती है।

Komaki Flora E-Scooter में कौनसी बैटरी लगी हुई है ?

Komaki Flora में 3000W पावर की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।

Komaki flora is good or bad in hindi ?

अगर आप अपने दैनिक रूटीन के काम करने के लिए कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे है, तो आप Komaki Flora के बारे में विचार कर सकते है.ये सिंगल चार्ज में अधिकतम 100 किलोमीटर की रेंज देता है.जो अपनी कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है।

यह भी पठे : Honda NX400 Price In India 2024 & launch Date,Engine,Desing, Features

Xiaomi 14 Ultra Price In India & launch Date,जल्द भारत में एंट्री लेगा शाओमी यह फोन

Yamaha R1 & R1M Discontinued world wide अब नही मिलेगी आरवन की यह बाइक

Leave a Comment