KTM Duke 200 स्पोर्टी लुक के साथ 35 kmpl का माइलेज।

KTM DUKE 200 : एक ऐसी बाइक है जो बच्चों से लेकर युवाओं सभी इस बाइक को पसंद करते है, शानदार माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स भी काफी अच्छे देती है अगर आप प्रोफॉर्मंच बाइक की तलाश में है तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट डिसीजन है।

KTM DUKE 200 के शानदार फीचर्स

यह कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली बाइक हैं जैसे कि केटीएम Duke 200 में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके साथ ही इसमें गियर पोजिशन, एवरेज स्पीड समेत कई फीचर्स मिलते है, ओर बात करे तो हमे LED लाइटिंग, इंजन किल स्विच , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन देखने को मिलता है।

KTM DUKE 200 Engine

DUKE 200
DUKE 200

इस बाइक में हमे 199.5 CC का दमदार सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, यह इंजन BS6 Phase 2 नॉर्म्स के साथ आता है, इस इंजन में 10,000 RPM पर 25 PS की पावर और 8,000 RPM पर 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ओर बात करे तो हमे 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। ओर बात करे इस के ब्रेकिंग की तो 300mm फ्रंट ब्रेक और 230mm रियर डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है यह ड्यूल चैनल ABS के साथ आते हैं।

KTM DUKE 200 Design

इस बाइक की डिजाइन की बात करे तो काफी आकर्षक डिजाइन है, बाइक के फ्रंट में LED हेडलाइट्स के साथ DRLs मिलता हैं, यह बाइक स्पोर्टी लुक देती है और यह बाइक कॉलेज स्टूडेंट को काफी अट्रैक्ट करती है।

KTM DUKE 200 Mileage

केटीएम ड्यूक 200 की माइलेज की बात करे तो हमे काफी अच्छा माइलेज निकल के देती है, यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 35 to 40 kmpl की रेंज तय कर सकती है।

KTM DUKE 200
KTM DUKE 200

KTM DUKE 200 Price

KTM Duke 200 कीमत की बात करे तो भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपया है। यदि आप यह बाइक खरीदना चाहे तो आप केटीएम के डीलरशिप से बाइक को खरीद सकते है।

यह भी पढ़े :

Volkswagen की कार आनेवाली है फॉरच्यूनर को टक्कर देने 2025 में।

Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च।

अब Electric वाहन ज्यादा देखने को मिल सकते है सरकार ने घटाया टैक्स।

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now