Moto g04s Launch Date in India & price 2024, जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है यह फोन।

moto g04s smartphone : मोटोरोला मोबाइल निर्माता कंपनी कई बरसोसे मोबाइल बना रही है, और एक के बाद एक नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जेसे की आप सब जानते है मोटोरोला एक अमेरिकी कंपनी है, वर्ष 2024 में नया स्मार्टफोन की सोच रहे हैं तो आपके लिए 30 मई 2024 को लांच होने वाला मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक शानदार विकल्प होगा। अगर आप मोटोरोला का कोई नया स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आपको एक बार इस स्मार्टफोन के बारे में जरूर जानना चाहिए।

Motorola का यह स्मार्टफोन कम बजेट में ज्यादा फीचर देख ने को मिल सकता है, मोटोरोला का यह फोन 30 मई 2024 को लॉन्च होने वाला है, इस फोन का नाम moto g04s है, और इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और भारतीय बाजार में कीमत के बारे में भी खुलासा हो जाएगा, चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में।

1. Moto g04s smartphone price

Moto g04s के 4 GB RAM और 64 GB Storage वेरियंट की कीमत 6,999 रुपे है। फोन की बिक्री 5 जून से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। हैंडसेट को ब्लैक, सी ग्रीन, साटिन ब्लू औ सनराइज ऑरेंज कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

2. Moto g04s Specification

Display6.6-inch IPS-LCD display, HD+ resolution, 90 Hz refresh rate
ProcessorUNISOC T606 processor
RAM4 GB
Storage64 GB
Rear Camera50 mp
Front Camera5 mp
Battery5000 mah
Charging15 W wired
OSAndroid 14
ProtectionGorilla Glass 3, IP52
Teble

3. Moto g04s display

Moto g04s में 6.56 inch का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 720 x 1612 पिक्सल (HD+) रेजोल्यूशन, 90 Hz रिफ्रेश रेट, 269 PPI पिक्सेल डेंसिटी, 20: 9 आशपेक्टरेशियो और लगभग 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। मोटोरोला के इस फोन का डायमेंशन 163.49 x 74.53 x 7.99mm और वजन 178 ग्राम है।

4.Moto g04s processor

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में UNISOC T606 processor के साथ ग्राफिक्स के लिए माली G 57 GPU का इस्तेमाल किया गया है।

5. Moto g04s Battery & Camera

5000 mah की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन 15 W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है, और बात करे इस के कैमेरा की तो इस में 50 mp camera पीछे की ओर देख ने को मिलता है, और आगे की ओर 5 mp camera देख ने को मिलता है।

हमने आपको इस आर्टिकल में moto g04s Price, launch date, Specification की सभी जानकारी साझा की है, आपको इस आर्टिकल में कुछ भी अच्छा लगा है तो आप कॉमेंट में बता सकते है, और आप अपने फ्रेंड्स के साथ और शोसियाल मीडिया पे जरूर शेर करे।

Moto g04s smartphone
Moto g04s smartphone

यह भी पठे :

Realme Buds T110 Price in India: बहुत बाठिया बैटरी के साथ।

iPhone SE 4 Launch Date in India, price & more Details

OnePlus Nord CE 4 Smartphone Launch Date In India

Leave a Comment