जब बात इलेक्ट्रिक बाइक की आती है तो सबसे पहले ओला का नाम आगे आता है, अब ओला ने अपनी न्यू बाइक Ola Roadster को लॉन्च कर दिया है, यह बाइक केवल दिखने में आकर्षक है बल्कि बाइक की पावरफुल बैटरी ऑप्शन इसे अन्य बाइक से बिल्कुल अलग बनाता है।
Ola Roadster दमदार लुक्स ओर डिजाइन
Ola Roadster की डिजाइन बेहद मॉर्डन और स्टाइलिस्ट है इस में LED हैडलैंप से लेकर स्लिक साइड पैनल्स तक देखने में बहुत क्लासिक लगता है। एक सिंगल-पिस सीट के साथ दिया गया टू-पिस ग्रैब रेल इसे और भी स्टाइलिस्ट बनाता है।

इस बाइक की बनावट हर राइडर को ध्यान में रखकर दी गई है, इस की तकनीकी खूबियां के साथ-साथ कम्फर्ट और स्टाइल में कोई भी समझौता नहीं करना चाहता।
Ola Roadster power & performance
Ola Roadster में 11 kw की दमदार मोटर दी गई है जो तीन अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आती है, 3.5kwh, 4.5kwh और 6kwh इनकी रेंज 116km से 126 km तक है। जो शहरी दैनिक उपयोग के लिए परफेक्ट है चाहे घर से ऑफ़िस जाने के लिए या लोग राइड के लिए बेस्ट बाइक है।
Ola Roadster smart features
ओला रोडस्टर के फीचर्स की बात करे तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल 6.8 इंच का टीएफटी(TFT) टचस्क्रीन डिस्प्ले जो गति, रेंज, नेविगेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है और भी कई सारे फीचर्स जैसे की ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन , म्यूजिक कंट्रोल, पार्क असिस्ट, ग्रुप नेविगेशन यह सभी फीचर्स है।

ओला रोडस्टर में सुरक्षा फीचर्स जैसे की ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड, ABS कई सारे सुरक्षा फीचर्स है, तथा आंतरिक फीचर्स में क्रूस कंट्रोल, पुनर्योजी ब्रेकिंग, सवारी मोड, रोडसाइट असिस्टेंट, और मोबाइल एप्लिकेशन जो ओला इलेक्ट्रिक ऐप से बाइक की निगरानी और नियंत्रण रख सकते है।
अब Electric वाहन ज्यादा देखने को मिल सकते है सरकार ने घटाया टैक्स।
Ola Roadster Price & Veriant
ओला रोडस्ट की शुरुआती कीमत 1,04,999 से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट की कीमत 1,39,999 तक जाती है। ये बाइक की एक्स-शोरुम कीमत है, आप को यह बाइक में तीन वैरिएंट ऑप्शन देखने को मिलाते है 3.5kwh, 4.5kwh और 6kwh में से चुनने का मौका मिलता है, इन कीमतों पर यह बाइक मिलता अपने आप में एक सौदा है।
Ola Roadster एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जो स्टाइल, पावर, रेंज और स्मार्ट फीचर्स मिलकर इसे भारत की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक बाइक में शामिल करता है। आप भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ जाना चाहते है तो आपका यह बेस्ट डिसीजन है।

यह भी पढ़े :
Mahindra BE 6 EV मिडल क्लास के बजेट में आई कार मिलेंगी 600 km रेंज
New Hyundai Exter जाने इस कार की कीमत और फीचर्स
POCO F7 स्मार्टफोन 7550mah की बड़ी बैटरी के साथ 2000 रूपये का डिस्काउंट