Param Sundari Review: परम सुंदरी एक रोमांटिक और क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर का फ्रेश पेयर है. इसके बीच की केमिस्ट्री कैसी है, क्या इनकी लव स्टोरी दिल को छू पाती है? कहानी में कितना नयापन है, आइये आपको बताते हैं हमारे रिव्यू में…
तुषार जलोटा का डायरेक्शन और दिनेश विजान का प्रोडक्शन… ‘परम सुंदरी’, आज यानी 29 अगस्त को रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को केरल की खूबसूरत वादियों में शूट किया है ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर की फ्रेश जोड़ी होनेवाली है।
जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा के चॉकलेटी चार्म और जाह्नवी कपूर की किलर अदाओं ने दर्शकों में एक उम्मीद की किरण जगाई है जहां अच्छी फ्रेश लव स्टोरी देखने को मिलेगी. लेकिन क्या ऐसा हो पाया है?
क्या होने वाली है परम सुंदरी की कहानी?

आप टेलर में देख ही चुके होंगे कि परम सुंदरी की कहानी की नॉर्थ-साउथ के दो अलग-अलग लोगों के मेल को दिखाती है. यहां परम सचदेवा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) हैं, जो कि एक पंजाबी मुंडा हैं- जो प्यार नहीं बल्कि आज ये कल वो की थ्योरी में बिलीव करते हैं, वो कहते हैं कि AI के जमाने में लोग खुद पर नहीं बल्कि मशीन पर भरोसा करते हैं. इतना टेक्निकल माइंड सेट होने के बावजूद वो बिजनेस में फेल हैं।
वहीं दूसरी ओर जाह्नवी कपूर है जो थेकेपट्टू दामोदरन सुंदरी पिल्लई उर्फी सुंदरी जो किस्मत की मारी हैं. माता-पिता के अचानक चले जाने के बाद अपनी छोटी बहन के साथ छोटे-से गांव में होम-स्टे चलाकर सारी जिम्मेदारी संभालती हैं, इनकी मुलाकात भी एक AI ऐप के जरिए होती है, जहां इन्हें आखिर में रियलाइज होता है कि दोनों सोलमेट हैं. लेकिन जाहिर है, ये इतना आसान तो होगा नहीं, इसलिए बीच में ट्विस्ट जरूर हैं।
चलो सिंपल भाषा में समझते है फिल्म का ट्रीटमेंट
परम सुंदरी’ AI के जमाने में अपना सोलमेट मिलने की कहानी कहना चाहती है, लेकिन बेहद मैकेनिकल तरीके से चलती है, ओर प्लॉट में आज की तकनीक का उपयोग होने के बावजूद ओल्डर जेनरेशन को ही आगे आकर समझाना पड़ता है कि सोलमेट क्या होता है।
यह कैरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पे बहुत शूट करता है ओर जाह्नवी कपूर का साउथ इंडियन लुक ओर केरल का खूबसूरत लोकेशन है जो दोनों साथ में क्यूट लगे हैं, वही वहीं उनके दोस्त का कैरेक्टर निभा रहे मनजोत सिंह काफी अच्छे लगे हैं और उनके सीन्स और डायलॉग्स से आपको हंसने का मौका मिलता है।

शाहरुख को स्पेशल ट्रिब्यूट
परम सुंदरी फिल्म में शाहरुख खान फैक्टर का खास इस्तेमाल किया गया है, जो फिल्म में कई मौकों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा शाहरुख खान के गाने या उनकी फिल्म के डायलॉग को दोहराते दिखते हैं, ओर जो अनायास ही शाहरुख फैंस के चेहरे पर स्माइल ले आती है. अब चाहे वो जाह्नवी को रिझाना हो या नाव रेस जीतना या फिर गांव वालों को इम्प्रेस करना।
परम सुंदरी बहुत अच्छी लव स्टोरी मूवी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ओर जाह्नवी कपूर का साउथ इंडियन लुक ओर केरल का खूबसूरत लोकेशन है जो मूवी देखने में काफी अच्छा महसूस होता है इसलिए आपको यह मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए, यह आर्टिकल में आपको कुछ भी अच्छा लगा हो तो आप कमेंट में बता सकते है।
यह भी पढ़ें :
Maruti Suzuki XL6 Update in mid-2025 model, Price, Features , Colour option