Skoda Kylaq 8.25 Lakh की सबसे सस्ती कार आईए जानते है EMI पूरा हिसाब

स्कोडा की सबसे सस्ती कार Skoda Kylaq है, इस के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत ₹8.25 लाख है। इस कार को खरीद ने के लिए आपको लोन मिल जाएंगी। आइए पूरी डिटेल जानते है।

भारतीय मार्केट में स्कोडा की कार्स खूब प्रचलित है और स्कोडा की कार्स दमदार इंजन के साथ आती है और बिल्ड कोलिटी भी काफी अच्छी है, स्कोडा ने पिछले साल के अंत में Kylaq को लॉन्च किया था, Skoda Kylaq एक बजट-फ्रेंडली कार है, अगर आप स्कोडा काइलाक को खरीदने का प्लान बना रहे तो आप का सही फैसला है। आप कैसे स्कोडा की इस कार को डाउन पेमेंट और EMI पर खरीद सकते हैं।

Skoda Kylaq को 8.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत के साथ लाया गया था. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जाती है।

Skoda kylaq के लिए कितना डाउट पेमेंट जमा करे

  1. Skoda Kylaq के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत ₹9.19 लाख है, इस कार को खरीदने के लिए आपको ₹8.25 लाख का लोन मिलेगा. बैंक से मिलने वाली रकम आपके क्रेडिट स्कोर पे निर्भर करती है, Skoda Kylaq खरीद ने के लिए 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे।
  2. अगर आप ये कार खरीदते है ओर चार साल की लोन लेते है तो बैंक इस लोन पर 9.8 फीसदी का ब्याज लगाती है, तो आपका महीने का EMI करीब 21,971 रुपये आएगा।
Skoda Kylaq launch date 2025 : price, features & Specifications

हर महीने कितनी EMI आएंगी

Skoda Kylaq
Skoda Kylaq

अगर आप स्कोडा की ये कार खरीदने के लिए 6 साल की लोन लेते है तो हर महीने 16000 हजार रुपये किस्त 6 वर्ष तक जमा करनी होगी और 5 साल के लिए लोन लेते है तो हर महीने 18,390 रुपये की EMI जमा करनी होगी, यह कार खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े :

मिडल क्लास के बजेट में Ola S1 Air प्रीमियम स्कूटर, 190km की रेंज
Ola Roadster 1.04 लाख की कीमत में,11 Kw मोटर के साथ 4 राइडिंग मोड्स
Mahindra BE 6 EV मिडल क्लास के बजेट में आई कार मिलेंगी 600 km रेंज

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now