1.Skoda Kylaq launch date
अगर आप नई कार लेनेकी सोच रहे है तो आप के पास अच्छा मौका है स्कोडा के तरफ से आने वाली स्कोडा की ऑल न्यू कईलक लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। यह गाड़ी अपने डिजाइन, फीचर्स और कीमत के कारण ट्रेंड में है। स्कोडा काइलक SUV को 4 वैरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। स्कोडा कईलक के लॉन्च की बात करे तो 2 दिसंबर से बुकिंग शुरू होगी और वहीं कार की डिलेवरी अगले साल यानी कि 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी।
2.Skoda Kylaq price
skoda Kylaq भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बड़ा धमाका कर दिया है स्कोडा ने इस कार में काफी दमदार फीचर्स दिए है। इस स्कोडा कईलक में हमे 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 114 bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और बात करे इस कार की कीमत की तो 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV “Skoda Kylaq” को लॉन्च कर दिया है।
3.Skoda Kylaq Specifications
Specifications | Details |
Engine type | 1.0 – liter TSI petrol engine |
Power Output | 114 bhp |
Torque | 178Nm |
Transmission Option | 6- speed manual (MT) or 6- speed automatic (AT) |
Headlamps | LED |
Daytime running lamp (DRLs) | LED |
ORVMs | Power- adjustable |
Front seats | Dual-power and ventilated ( Frist in segment ) |
Digital Display | Dual 8.0-inch digital display( top- spec model ) |
Charging ports | 4 USB-c ports(2 front, 2 rear) |
Sunroof | Electrically powered |
ABS with EBD | Standard across the range |
Stability program | Standard across the range |
Airbags | Six airbags ( standard across all versions) |
Boot spece | 1,265 liter boot ( with rear seat folded) |
Alloy wheels | 17- inch alloy with tall clearance |
4.Designs and Interiors
skoda Kylaq कि डिजाइन की बात करे तो स्कोडा कईलक स्पोर्टी और स्टाइलिस्ट दिखती है। इस कार को सिटी में आसानी से राइड कर सकते है क्योंकि यह कार साइज में कॉम्पेक्ट SUV है। इस कार में हमे स्पेस काफी देख ने को मिल जाता है और इसका फ्रंट ओर रियर लुक कुशाक से काफी मिलता-जुलता हैl लेकिन प्रोफ़ाइल से यह छोटा दिखता है।
इस गाड़ी की सेफ्टी की बात करे तो 6 एयरबैग्स देख ने को मिलजाते है। इस के अलावा यह कार 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसे में से लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी वाइट के साथ नया ऑलिव गोल्ड शामिल है। और इस में 17- इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते है।
5. Primium features
skoda Kylaq में हमे बहुत प्रीमियम फीचर्स देख ने को मिल जाते है। जिसे की ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और कैंटन का 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। और स्कोडा कईलक के सभी वेरियंट्स में 6 एयरबैग्स, और ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैकशन कंट्रोल, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।
6.Skoda Kylaq mileage
Skoda Kylaq 1.0-liter TSI turbo petrol इंजन के साथ आती है, जो 114bh पावर जनरेट करता है। यह कार 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पर कर देती है और इस कर के माईलेज की बात करे तो यह एक लीटर पेट्रोल में 20 km( Expected )का माइलेज देने वाली है।
7.Skoda Kylaq comparison
Skoda Kylaq भारत में आने वाली सभी 4- मीटर SUV सेगमेंट इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO, Hyundai venue, Kia sonet ,tata nexon, maruti brezza, fronx, Nissan magnit इन सभी गाड़ियों से सीधी टक्कर होने वाली है।
इस आर्टिकल में Skoda Kylaq की सारी जानकारी साझा की गई है। इस आर्टिकल में आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करे जरूर बताएं और आप के फ्रेंड्स के साथ और शोसियाल मीडिया पे जरूर शेर करे।
यह भी पढ़ें :
Mahindra XUV 3XO की जलद ही डिलीवरी होगी चालू!
Tata Curvv Launch Date In India & Price, Design, Features, Engine