Suzuki v-strom 800DE Lunch Date In India

Suzuki काफी सालों से भारत में अच्छी बाइक बनाते आ रहा है और कई सारी सुपर बाइक और एडवेंचर बाइक बनाता है अभी हालही में सुजुकी कंपनी की तरफ से V-STROM 800DE मध्यम आकार की एडवेंचर श्रेणी में किसी भी सड़क पर चलने की क्षमता वाली बाइक को भारत में लांच कर दिया है इस बाइक को भारत में कभी ज्यादा पसंद किया जरहा है।

Contents

1.Suzuki v-strom 800DE Price In India

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी प्रीमियम एडवेंचर बाइक V-Strom 800DE को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 से 12 लाख रुपये रखी गई है। यह नई एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में V- Strom 650 की जगह स्टेब्लिश की जाएगी, जो पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्द है और भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS जैसे मॉडल्स से होगा।

2.Suzuki v-strom 800DE Launch In India

भारतीय बाजार में एडवेंचर बाइक बहुत तेजिसे अपनी जगह लोगो के डिलोमें बना रही है और लोग पहाड़ी इलाकों में एडवेंचर बाइक अच्छा परफॉर्म करती है और काफी सारे राइडर्स एडवेंचर बाइक को ज्यादा पसंद करते है और यह बाइक 29 March 2024 को भारतीय बाजार में अपनी V-स्ट्रॉम 800DE मिडिलवेट एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस बाइक को लॉन्ग राइडिंग और ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है।

3.Suzuki v-strom 800DE Engine

नया,कॉम्पैक्ट 776cc पैरेलल ट्विन इंजन मजबूत टॉर्क उत्पादन के लिए 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर का उपयोग करता है और सुचारू संचालन के लिए सुजुकी के विशेष क्रॉस बैलेंसर सिस्टम से लैस है।

FeatureSpecification
Engine type Liquid-cooled, Parallel-twin
Displacement776cc
Crankshaft Angle270 degrees
Power 83 bhp
Torque 78 nm
Gearbox 6-speed
QuickshifterDual
credit by teble

4.Suzuki v-strom 800DE Specifications

Credit by image
Overall length2,345 mm (92.3 in.)
Overall width 975 mm (38.4 in.)
Overall height 1310 mm (51.6 in.)
Wheelbase 1570 mm (61.8 in.)
Ground clearance220 mm (8.7 in.)
Seat height 855 mm (33.7 in.)
Curb mass 230 kg (507 lbs.)
Engine type 4-stroke, 2-cylinder, liquid-cooled, DOHC
Bore × Stroke 84.0 mm x 70.0 mm (3.3 in. x 2.8 in.)
Engine displacement 776 cm3(47.4 cu. in.)
Compression ratio 12.8 : 1
Fuel system Fuel injection
Starter system Electric
Lubrication system
Forced feed circulation, Wet sump
Transmission 6-speed constant mesh
Front suspension Inverted telescopic, coil spring, oil damped
Rear suspension Link type, coil spring, oil damped
Rake / Trail 28° / 114 mm (4.5 in.)
Front brake Disc, twin
Rear brakeDisc
Front tire size 90/90-21M/C 54H tube type
Rear tire size 150/70R17M/C 69H tube type
Ignition system Electronic ignition (transistorized)
Fuel tank capacity 20 L (5.3 /4.4 US/lmp gal)
Oil capacity (Overhaul) 3.9 L (4.1/3.4 US/Imp qt)
Fuel consumption 22.7 km/L (4.4L/100km) in WMTC
Credit by teble

सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE के फीचर्स तो इसमें ठोस स्टील फ्रेम मिलती है जो उबड़-खाबड़ सड़कों पर इस मजबूत बनाती है। बेहतर कंट्रोल के लिए इसके फ्रंट में निकली चोंच को ऊपर रखा गया है। इसमें 3-स्टेप हाइट एडजेस्टबल छोटी विंडस्क्रीन, चौड़ा पतला हैंडलबार, 2-इन-1 एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया है। इस मोटरसाइकिल में कई राइडिंग मोड भी मिलते हैं।

5.Suzuki v-strom 800DE Features

Digital instument

बात करें इस मोटरसाइकिल के अन्य फीचर्स की तो इसमें 5-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB पोर्ट, हेक्सागोनल LED हेडलैंप, पोजीशन लाइटिंग, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं। इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम भी मिलता है और एक फिचर की बात करे तो इस में हमे heaters grip भी देखने को मिलता है और बाइक में सेमी-ब्लॉक पैटर्न डनलप टायर के साथ 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील दिए हैं। इस बाइक में हमे 3 कलर ऑप्शन में देख ने को मिल जाती है, इसे चैंपियन यलो, ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे और ग्लासस्पार्कल ब्लैक कलर्स में खरीद सकते हैं।

6.Suzuki v-strom 800DE design

Credit by image

Suzuki V-Strom 800DE design के बारे में बताएं तो यह बाइक दिखने में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है और यह बाइक एडवेंचर डिजाइन के साथ आती है बाइक में सेमी-ब्लॉक पैटर्न डनलप टायर के साथ 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील दिए हैं और बाइक पे समान रखने के लिए एल्यूमीनियम टॉप बॉक्स भी दिया जाता है

यह भी पठे: Komaki Flora Price in India, Features, Battery, Top Speed

OnePlus Nord CE 4 Smartphone Launch Date In India

Leave a Comment