Top 3 Movie’s release 2025 जबरदस्त होने वाली है फिल्में कौन कौनसी देखेंगे

जुलाई का नया हफ्ता शुरू हो गया है 15 जुलाई से लेकर 20 जुलाई के बीच में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही है जिसमें नागार्जुन-धनुष और रश्‍म‍िका मंदाना की ‘कुबेर’, संजय दत्त और मौनी रॉय की ‘द भूतनी’, तेलुगू की ‘भैरवम’ जैसी फिल्में है।

Kuberaa

पिछले महीने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘कुबेर‘, एक महीने बाद अब ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म में नागार्जुन के साथ धनुष और रश्‍म‍िका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्‍म कहानी के केंद्र में देवा है। यह किरदार धनुष ने निभाया है। धनुष तिरुपति का एक साधारण भिखारी है, जो अनजाने में अरबपति नीरज मित्रा और बदनाम पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक की साजिश में फंस जाता है, ये राजनेताओं और बिजनेसमैन का ग्रुप है, ये चार भिखारियों को बेनामी के रूप में कालेधन को सफेद करने के जाल में श‍िकार बनाता है, ये मामला ₹1 लाख करोड़ का है, जब ये बात देवा को पता चली तब देवा खेल ही पलट देता है इसमें उसका साथ देती है समीरा [रश्मिका मंदाना] ओर सबसे खतरनाक दुश्मन दोनों के पीछे पड़ जाते है।

  • इस फिल्म में एक से बढ़कर एक नामांकिन कैरेक्टर है इसे जरूर देखिएगा।
Kuberaa
Kuberaa
  • यह बॉक्‍स ऑफिस पर 88.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर चुकी है।
OTT र‍िलीज डेट- 18 जुलाई 2025
OTT पर कहां देखें- Prime Video

The Bhootnii

संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्‍टारर डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव की ‘द भूतनी‘ अब ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस मई महीने में आई फिल्म बहु अच्छी साबित हुई थी, इस में कहानी शांतनु और उनके दोस्त कॉलेज वाले है, इनके कॉलेज में एक वर्जिन ट्री है, जिस पर मोहब्बत (मौनी रॉय) का साया है। यह एक ऐसी आत्मा है, जो हर वैलेंटाइन डे पर सच्चे प्यार की तलाश में जागती है। कहानी में सस्पेंस तब बढ़ता है जब कॉलेज के छात्रों को मिर्गी के दौरे पड़ते, मतिभ्रमित होती, तब फैसला लिया जाता है कि बाबा [ संजय दत्त ] को बुलाया जाएगा, बाबा एक पैरा-फिजिसिस्ट हैं, जो भूत-प्रेत आत्म भागने में माहिर है, इस कहानी में एक ठुकराया हुआ प्रेमी है और भूतनी मोहब्‍बत उसके पीछे पड़ी है।

  • यह फिल्म डरावनी होने वाली है इस मूवी से कृपया बच्चों को दूर रखें।
OTT र‍िलीज डेट- 18 जुलाई 2025
OTT पर कहां देखें- Zee5

Bhairavam

मूल रूप से यह मूवी तेलुगु में बनी है ‘भैरवम‘ मई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह कहानी पूर्वी गोदावरी के ग्रामीण इलाके में मंदिर की एक पवित्र जमीन से जुड़ी है। ये एक लालच और भाईचारे की जंग है, एक भ्रष्टाचारी नेता ₹1000 करोड़ की जमीन को निशाना बनाता है, बचपन के दोस्त सीनू (बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास), वरदा (नारा रोहित) और गजपति (मंचू मनोज) को अब वफादारी और महत्वाकांक्षा में से एक को चुनना है।

OTT र‍िलीज डेट- 18 जुलाई 2025
OTT पर कहां देखें- Zee5

आप फिल्में देखने के शौकीन है तो हम आपको 3 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।अगर आपने अबतक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो देख सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको हमने 3 फिल्में की जानकारी दी है आपको अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी फिल्मों के बारे मे जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़ें :

Motorola moto G85 5G शानदार परफोर्मेंस के साथ

POCO F7 स्मार्टफोन 7550mah की बड़ी बैटरी के साथ 2000 रूपये का डिस्काउंट

Moto G96 5G 2025 launch date in india जाने फीचर्स और स्पेसीफिकेशन

मिडल क्लास के बजेट में Ola S1 Air प्रीमियम स्कूटर, 190km की रेंज

Ola Roadster 1.04 लाख की कीमत में,11 Kw मोटर के साथ 4 राइडिंग मोड्स

Leave a Comment

https://whatsapp.com/channel Join Now
https://t.me/Taazaworknews Join Now
Instagram Group Join Now